पिलानी: अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आज पिलानी में भगवान लड्डू गोपाल ने नगर भ्रमण किया। गोपीनाथ मन्दिर संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 500 से अधिक परिवारों के लड्डू गोपाल पहुंचे। बग्घी में सवार गोपीनाथ मन्दिर के लड्डू गोपाल की आगवानी पंचदेव उदासीन आश्रम ऐलनाबाद के महंत भरत मुनि महाराज ने की।
यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व सभी लड्डू गोपालों को गोपीनाथ मन्दिर लाया गया जहां मोर पंख की कलंगी लगा कर उनका श्रृंगार किया गया। इस मौके पर भरत मुनि महाराज ने संदेश देते हुए कहा कि सभी भक्तों को अपने लड्डू गोपाल का नामकरण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लड्डू गोपाल भाव के भूखे हैं, इसलिए भक्तों को पूरे भाव के साथ परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य की तरह उनकी सेवा करनी चाहिए। भरत मुनि महाराज ने इस धार्मिक आयोजन के लिए गोपीनाथ मन्दिर संघ के सदस्यों की सराहना की।
भगवान के नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जब नाचते-गाते श्रद्धालु मुख्य बाजार सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरे तब माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। सजे-धजे लड्डू गोपालों की बानगी देखते ही बनती थी। बारिश की संभावना के बावजूद 500 से अधिक लड्डू गोपाल कार्यक्रम में शामिल हुए।
यात्रा मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा कर सभी लड्डू गोपालों और उनके भक्तों का स्वागत किया गया। बड़ चौक पर दीपाली सुनील रुंगटा के नेतृत्व में बंजारन ग्रुप द्वारा भगवान को बधाई दी गई, जिसके बाद संघ द्वारा ग्रुप के सदस्यों का दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया।

नगर भ्रमण के दौरान व्यापार मंडल द्वारा पुष्प वर्षा, नितिन सोनी द्वारा समस्त स्वर्णकार समाज की तरफ से जल सेवा, राजेश शाह कालू भाई द्वारा इत्र वर्षा, बालाजी मंदिर की ओर से जूस की व्यवस्था की गई थी। विसर्जन पर प्रसाद और फल की सेवा गोपीनाथ मंदिर संघ और सीताराम ग्रुप की तरफ से की गई।
कार्यक्रम में हर्षवर्धन सिंह शेखावत, अशोक सैन, मनीष सैन, मनीष जाखोदिया, हिमांशु जाखोदिया, निशु जाखोदिया, कुलदीप सिंह गहलोत, विकास कुमावत, श्रवण कुमावत, सुनील मेड़तिया, नितिन गुप्ता, शुभम वर्मा, दीपक सोनी, करण सिंह, सुरेश सैन, गिरीश सोनी, अरुण पांडे, विकास पांडे, ध्रुव पांडे, उदय सिंह, नंदलाल गहलोत, राहुल पंवार, आर्यन नौवाल, सुनील जांगिड़, बिट्टू शर्मा, श्याम पांडे, आदित्य कुमावत, अनुपम लक्ष्य पांडे, सुनील भाया, विक्रम भार्गव, महावीर, भावेश पारीक, सत्य प्रकाश पाण्डेय, नितिन पाठक, राजकुमार सिंह, प्रदीप पांडे, विकास सैनी, सुनील गुप्ता, बंटी मित्तल, मयंक हलवाई, विमल शर्मा, सुधीर पांडे, ताराचंद चोटिया, अरुण भोमिया, पंकज भोमिया, अर्चित भोमिया, भावेश, शीशराम शेखावत, विशाल पांडे, अरुण सोनी, विनोद कुमावत, मुन्ना, विष्णु, कृष्ण, किशन, प्रदीप चोटिया आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग रहा। इसके अलावा इस्कॉन पिलानी, श्याम मंदिर सेवा समिति, सीताराम ग्रुप, व्यापार मंडल पिलानी, श्याम सेवा मंडल व अन्य सामाजिक/धार्मिक संगठनों का भी सहयोग रहा।