जलझूलनी एकादशी (परिवर्तनी एकादशी) के बाद 28 सितम्बर को सुबह भगवान लड्डू गोपाल पिलानी में नगर भ्रमण करेंगे। भगवान के नगर भ्रमण कार्यक्रम को भव्य बनाने के उद्देश्य से आज कस्बे के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन श्री गोपीनाथ मन्दिर में गोपीनाथ मन्दिर संघ के कार्यकर्त्ताओं की बैठक आयोजित की गई। आपको बता दें कि पिलानी में पहली बार भगवान लड्डू गोपाल की नगर भ्रमण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसे भव्य बनाने के उद्देश्य से बैठक में कार्यकर्ताओं ने चर्चा की और अपने सुझाव दिए।
मन्दिर पुजारी परिवार के गोविन्द पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 सितम्बर को सुबह 8 बजे भगवान लड्डू गोपाल बग्घी में विराजमान होंगे जिसके बाद अपने भक्तों के साथ वे नगर भ्रमण करेंगे। इस अवसर पर बाबा हरिनाथ आश्रम, झेरली के महंत दशहरा नाथ महाराज भी भगवान की शोभा यात्रा में शामिल होंगे।
यात्रा का मार्ग निर्धारित किया गया
गोपीनाथ मन्दिर संघ के कार्यकर्त्ताओं की बैठक में भगवान के नगर भ्रमण के लिए यात्रा का मार्ग निर्धारित किया गया। पुजारी गोविन्द पांडे ने बताया कि 28 सितम्बर को सुबह 8 बजे पूजा-अर्चना के बाद मुख्य बाजार स्थित प्राचीन श्री गोपीनाथ मन्दिर से भगवान लड्डू गोपाल अपने रथ पर आरूढ़ हो कर गाजे-बाजे के साथ मुख्य बाजार, बड़ चौक, पाडिया स्कूल, डॉ. गोकुल डिस्पेंसरी के पास से कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मन्दिर पहुंचेंगे, जहां यात्रा का विसर्जन किया जायेगा। यात्रा मार्ग में जगह-जगह भगवान लड्डू गोपाल के भक्त और अन्य श्रद्धालु रथ पर आरूढ़ भगवान पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान पंच मेवे का प्रसाद भी वितरित किया जायेगा।
बैठक में ये रहे मौजूद
भगवान लड्डू गोपाल की नगर भ्रमण यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कुलदीप गहलोत, सुनील मेड़तिया, विक्रम टेलर, विक्रम सिंह, देवेंद्र सिंह, हर्षवर्द्धन सिंह शेखावत, दीपक सोनी सुनील जांगिड़, विकास सैनी, विकास कुमार, श्रवण कुमार, कर्ण सिंह, मनीष जाखोदिया, नितिन गुप्ता, आर्यन नोवाल, अशोक सैन, सुरेश सैन, हिमांशु, सुरेन्द्र सोनी, गोविंद पांडे, विकास पांडे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित र