पिलानी: आज दिनांक 14 फरवरी को पिलानी ब्लॉक में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दयानंद सिंह ने की। बैठक में ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी, एसएचएस, एनएनएम, डीईओ और सीएचओ उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से टीबी मुक्त भारत अभियान, एडल्ट बीसीजी अभियान और आरसीएच कार्यक्रम की समीक्षा की गई। डॉ. विजय और डीपीसी मोहन चाहर ने टीबी मुक्त भारत अभियान और एडल्ट बीसीजी अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. दयानंद सिंह ने आरसीएच कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी को लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देश दिए।
बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जैसे कि:
प्रसव दर बढ़ाना: सभी चिकित्सा संस्थानों को प्रसव दर बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए।
एनसीडी, परिवार कल्याण योजनाएं: बीपीएमओ सुमेर सिंह मीणा और बीएचएस सतीश कुमार ने एनसीडी और परिवार कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
आयुष्मान कार्ड: सभी को आयुष्मान कार्ड वितरण और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए।
आरएसवाई और जेएसवाई: इन कार्यक्रमों के अंतर को पूरा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डॉ. विजय सैनी (देवरोड), डॉ. नीलेश राज जाखोड़ा, डॉ. विनेश पूनिया (पिपली), हरेंद्र कुमार शर्मा, मनोज पारीक (लेखा सहायक), अग्निवेश (कनिष्ठ सहायक बीसीएमओ पिलानी), सुमन (एसएचएस), गजेश सैनी (डीईओ) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।