पिलानी में पानी को लेकर भयावह होती जा रही परिस्थितियों को देखते हुए जल संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में कस्बे के अलग-अलग वार्डों के लोग अब आगे आकर अपना समर्थन दे रहे हैं। पानी के लिए परेशान हो रहे कस्बेवासियों का यही कहना है कि किसी भी तरह से इस समस्या का स्थाई समाधान होना चाहिए, अन्यथा उन्हें यहां से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
पानी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान में आज संघर्ष समिति के संयोजक राजकुमार नायक के आह्वान पर पार्षद कमलकांत आलड़िया और बजरंग आलड़िया के नेतृत्व में घर-घर जाकर वार्ड के नागरिकों के हस्ताक्षर करवाये गए। हस्ताक्षर अभियान में महिलाओं का उत्साह अभूतपूर्व है, क्योंकि पानी के लिए सबसे ज्यादा संघर्ष और परेशानी उन्हें ही झेलनी होती है।
पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि पिलानी में आज कई वार्ड ऐसे हैं, जहां 8-10 दिन से जलापूर्ति हो पा रही है, कुछ ऐसे वार्ड भी हैं जहां जलापूर्ति हो भी नहीं रही। लोग दैनिक जरूरतों के लिए पानी टैंकरों से मंगवा रहे हैं। राजकुमार नायक ने बताया कि इस समस्या का समाधान यही है कि राज्य सरकार यथा शीघ्र पिलानी के लिए स्वीकृत हो चुकी कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना को शुरू करवाए। इसी उद्देश्य से पिलानी से जयपुर के लिए पदयात्रा कर मुख्यमंत्री को जो ज्ञापन सौंपा जाएगा, उस पर कस्बे के लोगों के हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं।
हस्ताक्षर अभियान को जायज ठहराते हुए जल संघर्ष समिति को यथा संभव सहयोग का आश्वासन आज खांडल विप्र महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल बोचीवाल ने दिया है। जनकल्याण संस्थान के मोहम्मद इकबाल और बजरंग आलड़िया ने भी पदयात्रा में साथ जाने की बात कही।
इन्होंने दिया समर्थन
हस्ताक्षर अभियान को वार्ड नं 7 के लीलाधर, जतिन, संदीप सैनी, परमानंद शर्मा, देवीदत्त, कैलाश कुमार, रौनक सेन, भीमसेन, नंदकिशोर, पंकज कुमार, बाबूलाल, मनोरी देवी, सावित्री, राजबाला देवी, विनोद, मणी देवी, अनिल कुमार, चेतन आलड़िया, विजय कुमार, काशीराम चौधरी, बाबूलाल, रतन देवी, भगवती, समुंदर सिंह, विकास कुमार, राजेश नायक, मदनलाल, अशोक कुमार, श्याम सिंह, सुरेश, राकेश, अनिल कुमार शर्मा, रामअवतार सैनी, पवन कुमार, भीमेंद्र आलड़िया ने अपना समर्थन दिया है।