पिलानी: कस्बे में अनिल ट्रेडर्स से 1.40 लाख रुपये चोरी होने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सीसीटीवी फुटेज और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर टीम ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप स्वामी को गिरफ्तार किया। झुंझुनूं पुलिस की इस कार्रवाई को कस्बे में चर्चित चोरी के मामले का बड़ा खुलासा माना जा रहा है।
कस्बा पिलानी में अनिल ट्रेडर्स के संचालक सुनील कुल्हार 17 नवंबर को परिवार सहित कुरुक्षेत्र से लौटे तो दुकान के दाईं ओर का रोशनदान टूटा हुआ मिला। टूटा हुआ शीशा नीचे गिरा था और वहीं पास में लोहे का औजार भी पड़ा मिला। जब उन्होंने दुकान का अंदरूनी शटर खोलकर जांच की तो गल्ले से करीब 1,40,000 रुपये गायब थे। 18 नवंबर को कुल्हार ने पुलिस थाना पिलानी में लिखित रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई।
थानाधिकारी चंद्रभान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की। फुटेज में संदिग्ध गतिविधियों को चिह्नित किया गया और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस कस्बा पिलानी पहुंची, जहां आरोपी संदीप स्वामी को 18 नवंबर को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप स्वामी, पुत्र बाबूलाल स्वामी, उम्र 25 वर्ष, वार्ड 34 राजपुरा मोहल्ला पिलानी का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस अब बरामदगी और अन्य पहलुओं पर आगे जांच कर रही है।
जांच टीम में थानाधिकारी चंद्रभान के साथ हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल पंकज शर्मा और कांस्टेबल सुरेश शामिल थे। टीम ने 24 घंटे से भी कम समय में आरोपी को पकड़कर चोरी का खुलासा कर दिया, जिसे पुलिस की तेज और प्रभावी कार्रवाई माना जा रहा है।




