पिलानी में भारतीय संविधान के शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कस्बे के वार्ड नं 33 में अम्बेडकर भवन में आयोजित समारोह में विधायक जेपी चंदेलिया ने डॉ. अम्बेडकर की आवक्ष प्रतिमा का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर वार्ड वासियों द्वारा विधायक जेपी चंदेलिया का नागरिक अभिनन्दन भी किया गया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने सर्वसमाज को शिक्षित बनने का संदेश दिया था। विषम परिस्थितियों के बाद भी डॉ. अम्बेडकर ने अपनी पढ़ाई पूरी की। ये उनकी काबलियत और मेहनत का ही परिणाम था कि डॉ. अम्बेडकर ने 32 डिग्रीयां हासिल कीं और विदेश से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने भारत में दलित समाज के उत्थान के लिए काम करना शुरू किया। संविधान सभा के अध्यक्ष बने और आजादी के बाद भारत के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए डॉ. भीमराव अम्बेडकर की सफलता और जीवन चरित्र हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
ये रहे मौजूद
डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश नायक, आर्टिस्ट बाबूलाल, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मंजू सैनी, वार्ड पार्षद सरिता नायक, चंदन वर्मा, विकास जाखोदिया, सुभाष सैनी, अशोक सैनी, नगर अध्यक्ष संजय जाखोदिया, मनीष चोटिया, नगेंद्र बंटी नौवाल, विक्रम शर्मा, डॉ. चिरंजीलाल नायक, हरिराम नायक सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे। प्रतिमा पिलानी के मूर्तिकार बाबूलाल आलड़िया द्वारा बना कर अम्बेडकर भवन को भेंट की गई है।