पिलानी, 21 मई 2025: कुंभाराम नहर के पानी के लिए पिलानी में एक अनूठा अभियान शुरू किया गया है। भीषण जल संकट के बावजूद राज्य सरकार की अनदेखी के चलते शहर के श्री गोपीनाथ सेवक संघ ने यह अभियान शुरू किया है। संघ के सदस्य सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर सरकार और जन प्रतिनिधियों को सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। मंगलवार शाम को मुख्य बाजार स्थित प्राचीन श्री गोपीनाथ मन्दिर से अभियान की शुरुआत की गई।

संयोजक गोविंद पाण्डे ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को श्री गोपीनाथ सेवक संघ के सदस्य जल संकट के समाधान के लिए शहर के अलग-अलग देवालयों में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करेंगे। गोविंद पाण्डे ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ के बाद सरकार व जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि के लिए से प्रार्थना की जाएगी तथा समस्या के समाधान के लिए भगवान को अर्जी दी जाएगी। गोविंद पाण्डे ने बताया कि इस अभियान से क्षेत्र के अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों को भी जोड़ा जाएगा।
संघ के वरिष्ठ सदस्य कवि राजकुमार सिंह शेखावत ने बताया कि पिलानी की जनता लम्बे जल संकट का सामना कर रही है और हाल के कुछ वर्षों में समस्या विकराल हो चुकी है। सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी के लिए सरकार ने कुंभाराम नहर से पानी के लिए बजट आवंटित कर दिया और एक बार फिर पिलानी के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। चुनावों में नेता वोटों के लिए कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के नाम की माला जपते हैं और चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं। शेखावत ने बताया कि पिलानी की जनता नेताओं की नौटंकी से तंग आ चुकी है। एक दशक में सभी राजनीतिक दलों के दावे और वादे सिर्फ छलावा साबित हुए हैं। अब इस संकट के समाधान की आस भगवान से ही है। यही वजह है कि श्री गोपीनाथ सेवक संघ द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है।

ये हुए शामिल
मंगलवार को हनुमान चालीसा के प्रथम पाठ में राजकुमार शेखावत, सुरेश सैन, अशोक सैन, मुकेश चोटिया, विकास कुमावत, सुनील मेड़तिया, युवराज सिंह, सुभाष पारीक, दीपक सोनी, राहुल शर्मा, विकास पाण्डे, श्याम लाल पाण्डे, विमलेश पाण्डे, लक्ष्य पाण्डे, ध्रुव पाण्डे, नितिन पाठक, मनीष सैन, कुलदीप गहलोत, शुभम वर्मा, आर्यन नोवाल आदि उपस्थित रहे।