विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दौर है और मतदाताओं तक पहुंचने के लिए अब प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रोड़ शो, रैलियों और नुक्कड़ सभाओं का दौर लगातार चल रहा है। चिड़ावा में आज कांग्रेस प्रत्याशी पितराम सिंह काला ने रोड़ शो निकाला तो भाजपा के राजेश दहिया ने आदि गांवों में सभाओं के माध्यम से मतदाताओं को साधा वहीं निर्दलीय कैलाश मेघवाल ने ट्रैक्टर रैली के माध्यम से वोटरों तक पहुंचने की कोशिश की।
कांग्रेस प्रत्याशी ने रोड़ शो कर ताकत दिखाई
कांग्रेस प्रत्याशी पितराम सिंह काला ने आज चिड़ावा में रोड़ शो निकाला, जिसमें कई स्थानीय कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और उनके समर्थक शामिल हुए। पंडित गणेश नारायण समाधि स्थल से शुरू हुआ कांग्रेस रोड़ शो शहर के मुख्य बाजार से होते हुए विवेकानंद चौक, पुरानी तहसील रोड़, पुराना बस स्टैंड, पिलानी रोड़, खेतड़ी रोड़, नया बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन होते हुए कांग्रेस कार्यालय पर तक जा कर सम्पन्न हुआ। इस दौरान चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी, जिला परिषद सदस्य विनिता रणवा, चेयरमैन सुमित्रा सैनी, पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, कृष्णा कंवर, एडवोकेट विनोद डांगी, मेहर चिंटू कटारिया, संत कुमार भाम्बू, संजय सैनी, अनिल कटेवा, राजकुमार मेघवाल, सुभाष भाम्बू, राधेश्याम सुखाड़िया, निरंजन सैनी, प्रदीप रावणा, मुकेश पूनिया सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी रोड़ शो में शामिल हुए। रोड़ शो के दौरान पितराम सिंह काला ने लोगों से जन सम्पर्क कर चुनाव में वोट और समर्थन की अपील भी की।
राजेश दहिया ने गांवों में जनसंपर्क किया
चुनाव में पिलानी से भाजपा प्रत्याशी राजेश दहिया ने आज विधानसभा क्षेत्र के श्योपुरा, भोमपुरा, शेखपुरा, बड़नगढ़, आलमपुरा, कुतुबपुरा, धत्तरवाला, भैंरूगढ़, जाखड़ा, गोविंदपुरा, बुडानिया, लाम्बा, घूमनसर, माली गांव, नारनौद, धीरा की ढाणी, अलीपुर में ताबड़तोड़ जन सम्पर्क कर चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील मतदाताओं से की। जन सम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी दहिया के साथ पार्षद राजकुमार नायक, डॉ. सुरेन्द्र भगीना, दिलीप स्वामी, सरोज मानसिंह श्योराण, अनीता जांगिड़, राजेंद्र कुमार देवरोड़, ईशांत मिश्रा, अनिल पायल, बाबूलाल वर्मा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व समर्थक भी साथ रहे।
पिलानी में आज कांग्रेस को एक और झटका देंगे स्थानीय नेता
पिलानी में आज शाम कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस के कई पार्षद और अन्य कार्यकर्ता भाजपा को अपना समर्थन देंगे। आज कस्बे के उत्सव मैदान के पास आयोजित कार्यक्रम में पार्षद नगेंद्र ‘बंटी’ नोवाल के नेतृत्व में पार्षद पुनीत रूथला, विकास जाखोदिया, चन्दन वर्मा, मंजू रतन सैनी, बाबूलाल चोपदार आदि 6 पार्षद और कई अन्य वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देंगे। इससे पहले पिलानी में राजेश फोरमैन के नेतृत्व में पालिका उपाध्यक्ष दीपिका शर्मा व कई अन्य नेता भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं।
निर्दलीय कैलाश मेघवाल ने निकाली ट्रैक्टर रैली
निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के बागी पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने भी आज पिलानी से पीपली तक ट्रैक्टर रैली निकाल कर लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा। कैलाश मेघवाल का कहना है कि पार्टी ने टिकट देने में न्याय नहीं किया है और अब चुनाव में जनता ही असली और नकली भाजपा का फैसला करेगी। निर्दलीय कैलाश मेघवाल रैली और सभाओं में भीड़ के माध्यम से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं।