पिलानी: शनिवार देर शाम पिलानी कस्बे में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गोगामेड़ी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा चूरू जिले की सीमा के पास हुआ, जब अचानक सड़क पर आए एक स्वान (कुत्ते) को बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और पिकअप पलट गई।
वाहन में सवार लगभग 35 श्रद्धालुओं में से एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। इनमें गुलबंद गांव निवासी चांद मीणा और लालाराम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों में राजू मीणा, अविनाश, आशीष, कैलाश, श्यामवंती, भोली और शेर सिंह का नाम सामने आया है। सभी को पिलानी स्थित बिरला सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही नजदीकी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और चिंता का माहौल बन गया। श्रद्धालु अलवर जिले के गुलबंद गांव के रहने वाले थे, जो धार्मिक यात्रा के तहत गोगामेड़ी दर्शन कर लौट रहे थे।
पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच कर रही है, साथ ही घायल श्रद्धालुओं के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।