Thursday, December 12, 2024
Homeपिलानीपिलानी में एलएन बिरला इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ, 16 दिन...

पिलानी में एलएन बिरला इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ, 16 दिन क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा, जिले की 20 टीमों के खिलाड़ी खेलेंगे

पिलानी, 12 दिसम्बर 2024: बिरला स्कूल पिलानी की तरफ से आज एलएन इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का आगाज किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिरला शिक्षण संस्थान निदेशक मेजर जनरल (रिटायर्ड) एसएस नायर थे जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ जीएस गौड़ उपनिदेशक (वित्त), बिरला हवेली निदेशक अशोक तोला थे।

संयोजक उमेश सिंह ने बताया कि लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किए जा रहे एलएन बिरला इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार झुंझुनू जिले की 20 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही है। क्रिकेट टूर्नामेंट 16 दिन तक चलेगा।

प्रतियोगिता में विजेता टीम को 71000 नगद राशि, उप विजेता को 41000 की नगद राशि औऱ मैन ऑफ़ द सीरीज को 11000 की नगद राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा मैं ऑफ द मैच, मैं ऑफ द सीरीज सहित अन्य आकर्षक इनाम दिए जायेगे।

मुख्य अतिथि मेजर जनरल (रिटायर्ड) एस एस नायर ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से नव युवको में संगठित औऱ सहयोग की भावना का विकास करता है औऱ साथ साथ स्वास्थ्यवर्द्धक भी होता है। उन्होंने इस आयोजन के लिए बिरला परिवार का भी साधुवाद दिया।

प्रतियोगिता की आयोजन समिति में भृगु सिंह, आनन्द सिंह, लाल सिंह, विजय राठौड़, आशीष कश्यप, मनोज शर्मा, विक्रम जांगिड़, श्याम झा, राजेश मिश्रा औऱ विजेन्द्र सिंह शेखावत को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में डॉ. एम कस्तूरी (मैनेजर, बिरला बालिका विद्यापीठ), पवन वशिष्ठ (प्राचार्य, बिरला शिशु विहार), काजल मारवाह (प्राचार्या, बिरला पब्लिक स्कूल), जीएस गिल, चंद्र शेखर राठौड़, कपिल शर्मा, अचला वर्मा, शिव राज सिंह रावत, विक्रमजीत अरोड़ा, भूपेन शर्मा, आनन्द सिंह, डॉ. मनोज जांगिड़, अनिल अवस्थी, विजय तोला, सत्यवीर सिंह शेखावत सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

एलएन बिरला इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रायोजक औऱ सहयोगकर्ता स्लिम बर्ड फिटनेस स्टूडियो, कल्पवृक्ष हॉस्पिटल, सोमरसेट क्लब, ओएसिस रिसोर्ट, सुहाग टेंट हाउस, नीमा हाउस, देवसरिया प्रिंट वर्ड, राकेश अकेडमी, मैसर्स बनवारी लाल कैलाश चंद्र फर्नीचर एंड ग्लास वर्क के प्रतिनिधि भी उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!