पिलानी, 17 अक्टूबर 2024: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का शताब्दी वर्ष इस वर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पिलानी में 20 अक्टूबर को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रामलीला मैदान, तालाब पर होने वाले इस कार्यक्रम में शस्त्र पूजन और पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य आकर्षण
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माननीय प्रांत सह संघचालक श्री डॉ. हेमंत सेठिया का उपस्थिति रहेगी। वे कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम का समय और स्थान
- दिनांक: 20 अक्टूबर (रविवार)
- समय: दोपहर 3:00 बजे
- स्थान: रामलीला मैदान, तालाब, पिलानी
कार्यक्रम का विवरण
- शस्त्र पूजन: कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन से होगी।
- सामूहिक प्रदर्शन: स्वयंसेवक दंड, नियुद्ध, आसन एवं योग व्यायाम का सामूहिक प्रदर्शन करेंगे।
- पथ संचलन: घोष दल के साथ पथ संचलन किया जाएगा जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा।
पथ संचलन का मार्ग
पथ संचलन पुरानी नगर पालिका, गढ़ स्कूल, गोपीनाथ जी का मंदिर, निहाली चौक, BPS गेट, भार्गव एवं नायकों के मोहल्ले, रानी सती मंदिर, बिरला पेट्रोल पंप, भगत सिंह सर्किल और चौहान डिस्पेंसरी होते हुए वापस रामलीला मैदान पर समाप्त होगा।
नगर कार्यवाह का बयान
नगर कार्यवाह दीपक सोनी ने बताया कि सभी स्वयंसेवकों को पूर्ण गणवेश में कार्यक्रम में शामिल होना है। उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।