झुंझुनूं: जिले के पिलानी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने एक ही दिन में दो जगह छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पिलानी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि
थाना क्षेत्र के मोरवा इलाके में एएसआई सत्यवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ पीपली गांव निवासी सोमबीर पुत्र गोरख राम को 48 पव्वे देशी शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी सोमबीर के खिलाफ पिलानी व चिड़ावा थानों में पहले भी कई मामले दर्ज हुए हैं।
इसी प्रकार रोही देवरोड़ क्षेत्र में एएसआई सुभाष लाम्बा ने दबिश दी, जहां ढक्करवाला निवासी अनुज सिंह पुत्र तेजपाल सिंह अवैध शराब के साथ मिला। उसके कब्जे से 62 पव्वे देशी शराब, 9 बियर की बोतलें, 270 रुपए नकद और एक मोबाइल बरामद हुआ। हालांकि, अनुज सिंह पुलिस टीम को देखकर भाग गया और फिलहाल फरार है।
पुलिस की सक्रियता से अवैध शराब बेचने वालों में खलबली मच गई है। थाना पिलानी की टीमें आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियानों को तेज करने की तैयारी में हैं।