पिलानी, 14 मार्च: पिलानी में होली के दिन हुई एक सड़क दुर्घटना की वजह से त्यौहार की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गई। थाना क्षेत्र के गांव धींधवा आथुना के रहने वाले रमेश कुमार नायक (43 वर्ष) पुत्र जुगलाल नायक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
मृतक के बड़े बड़े सुरेश कुमार नायक ने शुक्रवार को पिलानी थाने में रिपोर्ट दी, जिसके अनुसार उसका भाई रमेश कुमार गुरूवार शाम 5 बजे चिड़ावा-लोहारू बाईपास पर अपने निजी काम से पैदल जा रहा था। इसी दौरान धींधवा सर्किल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल रमेश कुमार को आसपास के लोगों ने बिरला सार्वजनिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रमेश कुमार पिलानी में प्रॉपर्टी व्यवसाय से जुड़े थे। परिवार में पत्नी के अलावा 3 बेटियां और 1 बेटा है। रमेश कुमार की 2 बेटियों की शादी 30 अप्रैल को ही होने वाली है। ऐसे में दुर्घटना में रमेश की मौत से परिवार पर बड़ा वज्रपात हुआ है।
पुलिस ने रमेश कुमार के भाई की लिखित रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिसके बाद मृतक का उनके गांव धींधवा आथुना में गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार किया गया।