पिलानी, 12 जुलाई 2024: पिलानी क्षेत्र के लीखवा गांव में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आज सत्र 2024-25 के लिए नामांकन रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिरोवा, उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, विद्यालय स्टाफ और गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
रैली के दौरान, विद्यालय ने पिछले सत्र की बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। विद्यालय स्टाफ ने गांव में घूमकर लोगों को नामांकन के बारे में जानकारी दी और नामांकन फॉर्म वितरित किए।
गांववासियों ने सहयोग का दिया आश्वासन
इस नामांकन रैली में ग्रामवासियों ने विद्यालय स्टाफ को नामांकन अभियान में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकित करवाएंगे और उनकी शिक्षा में हर संभव मदद करेंगे।
विद्यालय प्रबंधन ने ग्रामवासियों का जताया आभार
विद्यालय प्रबंधन ने ग्रामवासियों के सहयोग और उत्साह की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय हमेशा ग्रामीण बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।