पिलानी: श्रीमती इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेत महाविद्यालय में स्नातकोत्तर भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान, एवं वनस्पति शास्त्र( उत्तरार्द्ध) एवं स्नातक स्तर पर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के तृतीय वर्ष के छात्र -छात्राओं के सम्मान में फेयरवेल पार्टी “सायोनारा 2024” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मंडेलिया स्कूल की प्राचार्या डॉ स्मितांजलि मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की महाविद्यालय में उच्च कोटि का शैक्षणिक वातावरण है, जिसका परिणाम है कि आज देश-विदेश में हमारे पूर्व छात्र- छात्राएं विभिन्न पदों को सुशोभित कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि डॉ मिश्रा ने कहा वर्तमान समय में विद्यार्थियों के समक्ष नई नई चुनौतियां आ रही हैं महाविद्यालय की उत्कृष्ट सुविधाएं ही उन्हें इन चुनौतियों से लड़ने का मार्ग दिखाती हैं। इससे पूर्व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेक राजस्थानी और हिंदी गीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर शमां बांध दिया। कार्यक्रम में बी. ए. तृतीय वर्ष के छात्र देवेंद्र को मिस्टर फेयरवेल, स्नाकोत्तर रसायन विज्ञान (उत्तरार्द्ध)की छात्रा मनीषा को मिस फेयरवेल, वाणिज्य तृतीय वर्ष की छात्रा रश्मि शर्मा को मिस टैलेंटेड, स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान(उत्तरार्द्ध) के छात्र प्रदीप को मिस्टर टैलेंटेड , बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र अंशु को मिस्टर हैंडसम, स्नातकोत्तर गणित ( उत्तरार्द्ध )की छात्रा अंकिता शर्मा को मिस ब्यूटीफुल,अंशुल को मिस्टर डांसर तथा पूजा जांगिड़ को मिस डांसर का खिताब दिया गया। महाविद्यालय उप प्राचार्या डॉ दीप्ति कौशिक ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर संस्थान के ट्रेजरार अजय डालमिया, व्याख्यता नितेंद्र पाठक, डॉक्टर त्रिवेणी, डॉक्टर सावित्री, दिनेश जांगिड़, संदीप सैनी, कैलाशचंद सैनी,प्रमोद शर्मा ,सुरेश हमीनपुर, गोविंद वर्मा,बाला कुलहरि, श्रीमती परवीन,सचिन, राहुल,राजेश सोनू,मनीषा, गरिमा खरे कैप्टन विजेंद्र सिंह सुरेश सैनी ,सुरेंद्र शर्मा, निट्टू सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।