पिलानी, 7 अक्टूबर 2024: सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा आमजन को बेहतर ई-गवर्नेस की सुविधा देने के लिए ई-मित्र कियोस्क धारकों पर पाई जाने वाली कमियों को दूर करने के लिए विभाग के संयुक्त निदेशक, झुन्झुनू के आदेशानुसार सितम्बर माह में पिलानी ब्लॉक के 21 ई-मित्र कियोस्क का निरीक्षण किया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ब्लॉक पिलानी के प्रोग्रामर अनिल कुमार ने बताया कि विभाग के ब्लॉक पिलानी के कार्मिकों द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 21 ई मित्र कियोस्क धारक और एक बाल आधार सेन्टर व एक आधार सेन्टर का टीम गठित कर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 7 कियोस्कधारक के पास अनियमितता पाई गई, जिनको मौके पर नोटिस दिया गया। इसके अलावा जो कियोस्क धारक बिना आईडी कार्ड पहने कार्य करते पाये गए, उन सभी कियोस्क धारकों पर नियमानुसार शास्ति आरोपित की गई है।
प्रोग्रामर अनिल कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ई मित्र कियोस्क धारकों को राज्य सरकार द्वार निर्धारित रेट लिस्ट के अनुसार और आईडी कार्ड पहनकर ही कार्य करने हेतू निर्देशित किया गया है। समस्त स्थानीय सेवा प्रदाता को निर्देश दिये गए हैं कि अपने अधीन स्थापित ई-मित्रों को नियमानुसार ही आमजन को सेवा उपलब्ध करवाने हेतु पाबंद करें। साथ ही स्थानीय सेवा प्रदाताओं को ई-मित्रों को बिजली, पानी आदि के बिल जमा करवाने एवं अन्य किसी प्रकार की सेवा उपलब्ध करवाने पर कम्प्यूटर जनित रसीद उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिये गए हैं।