पिलानी: अभिभाषक संघ चुनाव में इस बार रोमांच चरम पर रहा, जहां एडवोकेट राजकुमार लांबा ने कड़े मुकाबले में भंवर सिंह परमार को 10 वोटों से हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। 50 अधिवक्ताओं द्वारा डाले गए वोटों ने चुनाव को बेहद दिलचस्प बना दिया।
पिलानी में आयोजित अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव में एडवोकेट राजकुमार लांबा ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज कर संघ में नए नेतृत्व की शुरुआत कर दी। मतगणना के दौरान लांबा को 30 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भंवर सिंह परमार 20 वोटों पर सिमट गए। कुल 55 अधिवक्ताओं की सूची में से 50 ने मतदान किया, जिसने मुकाबले को निर्णायक मोड़ दिया।
सचिव पद पर एडवोकेट राज कपूर पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे, जिससे कार्यकारिणी गठन को अंतिम रूप मिल गया। दोनों पदों के घोषित होते ही बार परिसर में उत्साह और बधाइयों का दौर शुरू हो गया।
परिणाम जैसे ही घोषित हुए, अधिवक्ताओं ने राजकुमार लांबा और राज कपूर का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पवन शर्मा, हजारीलाल चौधरी, ओमवीर सिंह पूनिया, अजय कुल्हार, प्रमोद पूनिया, विजय झाझरिया, संदीप कुमार, विनोद मोरवाल, बलवान सिंह, रविंद्र नेहरा और पंकज शर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने नए नेतृत्व से संघ के कार्यों में सकारात्मक बदलाव और मजबूत दिशा की उम्मीद जताई।




