पिलानी, 8 अप्रैल 2025: पुलिस थाना पिलानी व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) झुंझुनूं की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक सक्रिय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कुल 1 किलो 960 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है।

चौराहे पर तलाशी के दौरान आरोपी से मिला गांजा
7 अप्रैल 2025 को एजीटीएफ टीम चिड़ावा में तैनात कांस्टेबल पंकज ने सूचना दी कि पिलानी निवासी अदरीश को मोटरसाइकिल संख्या RJ18 SM 6170 सहित ठीठारी जोहड़ी चौराहा नरहड़ के पास रोक कर रखा गया है। उसके पास एक पीठू बैग है जिसमें संदिग्ध वस्तु होने की आशंका जताई गई। सूचना पर पिलानी थाना अधिकारी रणजीत सिंह सेवदा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अदरीश पुत्र अशगर, जाति लीलगर, उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 02, पिलानी बताया।
बैग से मिली पीली थैली में रखा था गांजा
पुलिस ने तलाशी लेने पर आरोपी के पीठू बैग में एक पीली थैली मिली जिसमें गांजा रखा हुआ था। जब उससे अनुज्ञापत्र के बारे में पूछा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने मौके से 1 किलो 960 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

Advertisement’s
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं तीन मामले
गिरफ्तार आरोपी अदरीश के खिलाफ पूर्व में भी पिलानी थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक में चार्जशीट हो चुकी है, जबकि दो मामलों की जांच अभी जारी है।