पिलानी: पिलानी पुलिस ने एक अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ पांच हजार रु के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी पूर्व में अवैध हथियार से वर्ष 2023 में कस्बा पिलानी में फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने का 5000 रूपये का वांछित ईनामी अपराधी है
झुंझुनूं जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही हेतु उप महानिरीक्षक पुलिस झुंझुनूं शरद चौधरी द्वारा थानाधिकारियों दिए गए निर्देशों की पालना में थाना पिलानी व एजीटीएफ टीम का गठन किया गया। एजीटीएफ टीम द्वारा पिलानी में चिड़ावा बाईपास के पास कच्चे रास्ते पर आरोपी दीपन ऊर्फ टकला निवासी वार्ड नं. 6 पिलानी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है साथ ही आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व में अवैध हथियार से वर्ष 2023 में पिलानी में फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के मामले में 5000 रूपये का ईनामी अपराधी है।