पिलानी: मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जारी अभियान के तहत पिलानी थाना पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 किलो 830 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सीआई रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई एक गोपनीय सूचना के आधार पर की। प्राप्त सूचना के अनुसार, थाना पिलानी में तैनात हेड कांस्टेबल सत्यनारायण को खबर मिली थी कि पिलानी बस स्टैंड के समीप एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में मादक पदार्थ लेकर खड़ा है। इस पर थाना अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बताए स्थान पर पहुंचकर एक व्यक्ति को रोका।
पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम स्वर्णजीत सिंह, पुत्र हरभजन सिंह, जाति जट सिख, उम्र 46 वर्ष, निवासी शेरपुर कलां, थाना सदर जगरावां, जिला लुधियाना, पंजाब बताया। पुलिस ने जब उसके पास रखे ट्रॉली बैग की जांच की तो उसमें भूरे रंग का चूरा पाया गया, जो डोडा पोस्त जैसा प्रतीत हुआ। जब उससे सामग्री के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह डोडा पोस्त चूरा है। आरोपी के पास किसी प्रकार का लाइसेंस या अनुमति पत्र नहीं था।
इस पर पुलिस ने मौके पर ही कुल 13 किलो 830 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर पिलानी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
इस कार्रवाई में थाना पिलानी की टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल सत्यनारायण, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, जयपाल सिंह, धर्मवीर, गणेश सिंह शामिल रहे। कार्रवाई में विशेष भूमिका हेड कांस्टेबल सत्यनारायण की रही जिन्होंने समय रहते सटीक सूचना देकर तस्कर को पकड़वाने में मदद की।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ जारी है और मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। थाना पुलिस इस सफलता को क्षेत्र में मादक पदार्थों की आपूर्ति पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मान रही है।