पिलानी, 8 जुलाई: जिला पुलिस के अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में मंगलवार को पिलानी पुलिस ने कस्बे में पांथड़िया पुलिया के पास कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को घर दबोचा। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध देशी कट्टा बरामद किया है।
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि पुलिस थाना पिलानी के एएसआई होशियार सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पांथड़िया पुलिया के पास मौजूद एक शख्स के पास अवैध हथियार हो सकता है, जो कि कोई संगीन वारदात करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।
पांंथड़िया पुलिया पर पुलिस जीप से बावर्दी पुलिसकर्मियों को उतरता देख वहां मौजूद एक व्यक्ति हड़बड़ा कर तेजी से एक ओर जाने लगा। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को घेरकर जब वहां से जाने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। पुलिस टीम को तलाशी में उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। अवैध हथियार से सम्बन्धित कोई अनुज्ञापत्र वह नहीं दिखा पाया।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी देवेन्द्र सिंह उर्फ ढिल्लू (32 साल), पुत्र सवाई सिंह राजपूत, निवासी छापड़ा, थाना पिलानी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी देवेन्द्र सिंह उर्फ ढिल्लू के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का पुराना पुलिस रिकॉर्ड भी रहा है और उसके विरुद्ध चूरू जिले में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।
पुलिस पकड़े गए बदमाश से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह अवैध हथियार कहां से लाया और इसका इस्तेमाल कहां और किस वारदात के लिए करने वाला था।