पिलानी: सड़क हादसों को देखते हुए पिलानी पुलिस ने चिड़ावा की ओर जाने वाले स्टेट हाईवे पर बने एक्सीडेंट की संभावना वाले गड्ढों का पीडब्ल्यूडी के सहयोग से पैच वर्क करवाया है। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को गड्ढों की जानकारी दी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चिन्हित डार्क जोन स्पॉट पर सड़क के के दोनों तरफ से अनावश्यक घास व अन्य पौधों को भी हटवा दिया गया है।
सीआई रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि बाईपास से मन्नत ढाबे तक बारिश और ट्रैफिक के दबाव से बने गड्ढे खतरनाक हो चुके थे, खासतौर पर रात के समय छोटे वाहनों व बाईक सवारों को दिखाई भी नहीं देते। आए दिन होने वाले हादसों को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के साथ पिलानी थाने के कांस्टेबल सुनील चाहर व राजेश कुमार ने मौके पर मौजूद रह कर इन गड्ढों का पैच वर्क करवाया। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बरसात के मौसम के बाद जल्दी ही इन्हें स्थाई रूप से बन्द करने का आश्वासन दिया है।

स्टेट हाईवे नं 13 पर पिलानी से देवरोड़ के बीच हेड कांस्टेबल महावीर ढाका के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने जेसीबी और अन्य मशीनों व साधनों से सभी चिन्हित डार्क जोन के आस-पास घास व अन्य झाड़ झंखाड और पौधों को हटवा दिया है।
सीआई सेवदा ने बताया कि वाहन चालकों की सुविधा और एक्सीडेंट फ्री राइड के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने वाहन चालकों से भी ट्रैफिक नियमों की पालना की अपील की है।