पिलानी: पार्षद राजकुमार नायक ने नगरपालिका पिलानी पर आरोप लगाते हुए आज एक ज्ञापन सहायक कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि पिछले मई महीने में नगरपालिका पिलानी से सर्वे रजिस्टर की नकल और संपत्ति प्रमाण पत्र की सत्य प्रतिलिपि मांगी गई थी, जो अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई।
पार्षद ने कहा कि यदि एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, तो आम नागरिकों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा होगा। उन्होंने बताया कि थाने के सामने दो भूखंड हैं जो नगरपालिका सर्वे रजिस्टर क्रमांक 4/732 और 4/733 पर दर्ज हैं। इन भूखंडों के दो संपत्ति प्रमाण पत्र नगरपालिका द्वारा जारी किए गए हैं, जो 191-92/89 और 192-93/27 हैं। नगरपालिका सर्वे रजिस्टर में स्पष्ट लिखा है कि ये भूखंड नालियों के गंदे पानी के लिए छोड़े गए हैं।
फिर भी, नगरपालिका इसकी प्रतिलिपि नहीं दे रही है। यह जमीन बहुत बेशकीमती है और इसे नगरपालिका की मिलीभगत से खुर्दबुर्द किया जा रहा है। दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर ये जगह दूसरों के नाम चढ़ा दी गई है। पार्षद का कहना है कि रजिस्टर नंबर और तारीख बताने के बाद भी नकल नहीं दी जा रही है, जिसका मतलब है कि नगरपालिका ही इस सरकारी जगह को खुर्दबुर्द करना चाहती है।
पार्षद ने ज्ञापन देते समय दो दिन का समय दिया है। अगर नकल नहीं दी गई, तो वे नगरपालिका के सामने धरने पर बैठेंगे। ज्ञापन देने वालों में पार्षद राजकुमार नायक, लक्ष्मण सिंह भाटी, और संवार मल डगला शामिल थे।