पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेरी और तिगियास में वार्ड पंच के लिए उपचुनाव 22 जून को सम्पन्न हो चुके हैं। दोनों ही जगह वार्ड पंच र्निविरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। ग्राम पंचायत बेरी में कैलाश चंद्र मीणा और तिगियास में दिनेश कुमार को वार्ड पंच बनाया गया है। बेरी ग्राम पंचायत में उप सरपंच रामस्वरूप मीणा के निधन की वजह से 1 जुलाई को उप सरपंच का चुनाव होगा।
बेरी में कैलाश मीणा बनेंगे उप सरपंच
बेरी ग्राम पंचायत में वार्ड नं 3 के लिए हुए उपचुनाव में कैलाश मीणा को निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित घोषित किया गया है। व्याख्याता और मीणा समाज के जिलाध्यक्ष रहे पूर्व उप सरपंच रामस्वरूप मीणा के निधन की वजह से यहां वार्ड पंच के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया था। नव निर्वाचित वार्ड पंच कैलाश मीणा पूर्व उप सरपंच रामस्वरूप मीणा के ही पुत्र हैं। कैलाश मीणा एमए, बीएड हैं और गांव में किराना शॉप चलते हैं। पिलानी में भी इनके परिवार की मेडिकल लैब है।
यहां 1 जुलाई को उप सरपंच पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। उप सरपंच पद के लिए 1 जुलाई को नामांकन दाखिल होंगे और उसी दिन चुनाव के बाद परिणाम की घोषणा होगी।
तिगियास में दिनेश बने वार्ड पंच
तिगियास में वार्ड नं 1 के वार्ड पंच के लिए हुए उप चुनाव में दिनेश कुमार पुत्र राजेन्द्र को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। पूर्व वार्ड पंच जयलाल पूनिया के निधन की वजह से यहां उप चुनाव की घोषणा की गई थी। निर्विरोध निर्वाचित वार्ड पंच दिनेश कुमार किसान परिवार से हैं। परिवार में इससे पहले कोई भी राजनीति में सक्रिय नहीं रहा है। माता-पिता का निधन हो चुका है। शादीशुदा हैं, पर अभी बच्चे नहीं हैं। दिनेश कुमार बीए पास हैं साथ ही वेटरनरी का कोर्स किया है और निजी तौर पर पशुओं की चिकित्सा के लिए क्षेत्र में अपनी पहचान रखते हैं।