पिलानी, 27 नवम्बर: पंचायत समिति पिलानी की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को नगरपालिका पिलानी के सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रधान बिरमा संदीप रायला ने की। बैठक में महात्मा गाँधी नरेगा योजना वित्तीय वर्ष 2026-27 एवं पूरक ब्लॉक विकास कार्य योजना 2025-26 का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अनुपस्थित विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया। विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित नहीं होने के कारण उन विभागों से सम्बन्धित मुद्दों का निस्तारण नहीं हो पाता है, इस पर सभी सदस्यों द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। बैठक मे बिजली, पानी,राजस्व व सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुद्दे छाये रहे।
उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों एंव प्रशासको के द्वारा अपने क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं को सदन में उठाया गया। पंचायत समिति पिलानी की ब्लॉक विकास कार्य योजना 2025 का अनुमोदन सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का विकास अधिकारी रोहिताश व प्रधान बिरमा द्वारा सौहाद्रपूर्ण बैठक सम्पन्न होने पर आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया
बैठक में विकास अधिकारी रोहिताश, प्रधान बिरमा देवी, उपप्रधान अंजू देवी, जिला परिषद सदस्य सुनीता धरतवाल, पंचायत समिति सदस्य नरेश जांगिड़ दुदवा, मिश्री देवी बनगोठड़ी, सुमन कंवर इस्माईलपुर, सुनील पूनिया ढ़ंढ़ारिया, रोहिताश मीणा बजावा, सुभाष योगी खुड़िया प्रशासक नीलम हमीनपुर, सुमन बेरी, राजीव बनगोठड़ी, अनूप देवी झेरली, दलीप स्वामी दुदवा, राजपाल धींधवा बिचला, विनोद काजी, सन्तोष कंवर खुड़िया, राजेश कस्वां दोबड़ा, बच्चन सिंह लीखवा व विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी तथा पंचायत समिति स्टाफ हेमराज, गुमानी राम, संजय कुमार, राजेश आलड़िया, कुलदीप डांगी, संजय जांगिड़, विक्रम सैनी आदि उपस्थित रहे।





