पिलानी कस्बे के लोहारू रोड़ स्थित दुर्गा पब्लिक स्कूल में आज छात्र प्रतिनिधियों को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों का सैश व बैज पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक सुशील कुमार वर्मा थे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्या पुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों को आत्म-प्रेरणा और सेवाभाव के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया।
स्कूल कैप्टन मनीषा, उप कैप्टन पलक को बनाया गया। इसके अलावा स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चर सेकेट्ररी व अनुशासन इंचार्ज भी बनाए गए। अलंकरण के बाद नवमनोनीत विद्यार्थियों ने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक विजय सैनी, ममता शर्मा, कृष्ण कुमार, निखिल दहिया, जितेन्द्र कुमार, मनीष श्योराण सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।