पिलानी, 17 अक्टूबर: जिले के आला पुलिस अधिकारी शुक्रवार देर शाम पिलानी पहुंचे और शहर के प्रबुद्धजनों से मुलाकात की। मौका था पिलानी थाने में आयोजित स्वरुचि भोज के आयोजन का। एडिशनल एसपी फूलचंद मीणा और चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल शाम को पिलानी थाने पहुंचे और स्वरुचि भोज में शामिल हुए।
इस मौके पर पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने सहकर्मियों के साथ अधिकारियों का स्वागत किया। पुलिस अधिकारी वहां मौजूद प्रबुद्ध लोगों से भी सहजता से मिले और सामयिक मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. विकास बड़सरा, पार्षद धर्मेन्द्र ‘गुड्डू’ नेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पारीक सहित अन्य प्रबुद्धजन भी स्वरुचिभोज में शामिल हुए।





