जिले के पिलानी ब्लॉक के झेरली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय समाज सेवा (एनएसएस) के शिविर का आज समापन किया गया।
17 मई से 31 मई तक 15 दिन चले शिविर में प्रभारी के निर्देशन में विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई व अन्य कार्यों के साथ-साथ पेड़-पौधों के रख-रखाव और पक्षियों के लिए चुग्गे-पानी की व्यवस्था भी की गई। शिविर में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने वृक्षारोपण भी किया तथा वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लिया।
शिविर के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुशीला शर्मा, प्राध्यापक मंजु झाझड़िया व शिविर प्रभारी, सुनीता व.स., रवि कुमार क.स., ललित कुमार शर्मा अध्यापक, प्रदीप कुमार सैनी सहायक कर्मचारी तथा कक्षा 12 के विद्यार्थी उपस्थित रहे।