पिलानी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रेरणा स्रोत रहे मातुराम सैनी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को श्री गौशाला पिलानी में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई, जिसमें मंच पर उपस्थित अतिथियों ने भाग लिया।
मुख्य वक्ता मातुराम वर्मा ने अपने संबोधन में मातुराम सैनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिबद्धताओं को स्मरण किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सैनी के पदचिह्नों पर चलते हुए समाज सेवा को अपनाएं। भाजपा जिला संयोजक मुरली मनोहर शर्मा ने भी उनकी विचारधारा और संघर्षशील जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
इस अवसर पर गौशाला परिसर में गायों को केला, गुड़ और हरा चारा खिलाया गया। साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए वहां सीलिंग फैन भी भेंट किया गया ताकि गोवंश को राहत मिल सके।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता आसाराम गुर्जर, महेंद्र मटोलिया, पत्रकार श्यामलाल इंदौरिया, ओमप्रकाश सैनी, पूर्व अधिशासी अधिकारी फूल सिंह सैनी और अध्यापक लीलाधर बिशनोलिया शामिल थे। वहीं अन्य उपस्थिति देने वालों में पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़, पार्षद राजू फोरमैन, एससी मोर्चा जिला महामंत्री गोविंद सारवान, विशंभर सैनी, रामस्वरूप कुमावत, लक्ष्मण सैनी, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष निशांत पापटान, संजय सैनी, ज्ञान प्रकाश सैनी, सुभाष पार्षद, भगवती प्रसाद सैनी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष विद्याधर शर्मा, मंडल महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, प्रदीप योगी, पार्षद सिकंदर देवना, सुरेश नायक, नरुराम बिशनोलिया और महिपाल सैनी उपस्थित रहे।

समारोह का संचालन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शेखावत ने किया। सभी ने मातुराम सैनी के विचारों और उनके समाज के प्रति समर्पण को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।