पिलानी में गुरुवार शाम हुए गोलीकांड को लेकर कुख्यात अपराधी लॉरेंस विश्नोई का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। उत्तम सुपर स्टोर के संचालक ने आज बताया कि 3 दिन पहले लॉरेंस विश्नोई के नाम से किसी ने कॉल करके 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। उन्होंने मामले को हल्का ले लिया और पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं की जिसके बाद कल शाम 6:13 बजे दुकान पर 3 राउंड फायर किए गए।
पिलानी के सूरज उर्फ घुंडी ने ही चलाई गोलियां
पुलिस सूत्रों के अनुसार फायरिंग पिलानी के ही स्थानीय बदमाश सूरज नायक उर्फ घुंडी ने की है। सूरज उर्फ घुंडी के विरुद्ध पहले भी कई तरह के मामले थाने में दर्ज हुए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले 15 नवंबर को भी उसने कस्बे में श्याम मन्दिर के पीछे छोटूराम नायक के घर पर भी फायर किया था। इसके बाद नवंबर में ही हरियाणा के भिवानी जिले में तोशाम बाईपास की डाबर कॉलोनी के चारामंडी गेट के पास हुए गोलीकांड में भी सूरज उर्फ घुंडी का नाम सामने आया था। भिवानी के इस गोलीकांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक बुजुर्ग महिला ने लट्ठ लेकर गोलियां चला रहे बदमाशों को दौड़ा दिया था।
विरोध में बन्द रहा बाजार
घटना के विरोध में व्यापार संघ के आह्वान पर पिलानी कस्बे के बाजार आज पूरी तरह बन्द रहे। व्यापारियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले और सड़कों पर उतर कर आक्रोश जताया। व्यापारियों ने मुख्य बाजार से भगत सिंह सर्कल और फिर बस स्टैंड तक मार्च निकाला और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की।
लोगों में इस बात को लेकर भी आक्रोश था कि 15 नवम्बर को फायरिंग करने के बाद भी बदमाश सूरज उर्फ घुंडी नायक कस्बे में बेखौफ घूमता रहा और पुलिस ने कोई कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाई। कल शाम उत्तम सुपर स्टोर पर की गई फायरिंग की घटना को भी पुलिस की शिथिलता का ही परिणाम बताया जा रहा है।
भाजपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए विरोध प्रदर्शन में
क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर व्यापारियों द्वारा निकाले गए विरोध मार्च में आज पिलानी विधायक पितराम सिंह काला और भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। पितराम सिंह काला ने घटना को पुलिस की विफलता बताते हुए अपराधियों को बेलगाम बताया वहीं राजेश दहिया ने लोगों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे में अपराधी पकड़े जाएंगे।
हाईवे चक्का जाम करेंगे व्यापारी
व्यापार संघ ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर वारदात में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो व्यापार संघ बाजार बंद के साथ अनिश्चितकाल के लिए हाईवे पर चक्का जाम करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
क्या कहना है पुलिस का
चिड़ावा पुलिस उप अधीक्षक शिवरतन गोदारा ने बताया कि पिलानी में हुई फायरिंग की घटना के लिए पुलिस टीमों का गठन किया जा कर संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वारदात में शामिल रहे 2 संदिग्धों की पहचान हो चुकी है, कोशिश यही है कि जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी की जा कर इसका खुलासा कर दिया जाए। इन्वेस्टिगेशन प्रभावित न हो इसलिए वारदात करने वाले बदमाशों के नाम अभी उजागर नहीं किए जा सकते।