पिलानी के हमीनपुर गांव में कल शाम एक दुःखद हादसा हो गया। यहां गांव के एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में 4 साल का मासूम बच्चा खेलते-खेलते गिर गया। मासूम को पानी की डिग्गी में गिरते देख कर उसे बचाने के लिए पहले उसकी मां और पीछे-पीछे उसकी मौसी ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी। हालांकि दोनों को ही तैरना नहीं आता था। हादसे में मासूम और उसकी मां की मौत हो गई, जबकि मौसी को गम्भीर हालत में झुंझनू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है।
खेत में खेल रहा था बच्चा, मां और मौसी भी पास में ही काम कर रही थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीनपुर निवासी वीरेंद्र सिंह जाट का 4 साल का बच्चा खुशाल खेत में खेल रहा था। बच्चे की मां और मौसी भी उस वक्त खेत में वहीं पास में ही काम कर रही थी। अचानक बच्चा खेलते-खेलते खेत में ही कृषि कार्य के लिए बनी पानी क़ी डिग्गी, जो कि लगभग 10 से 15 फुट गहरी है, उसमें गिर गया। बच्चे को बचाने के लिए उसकी माँ प्रेमा देवी (27 वर्ष) भी इस तालाब में कूद गई। पीछे-पीछे ही दोनों को बचाने खुशाल क़ी मौसी सुशीला (25 वर्ष) ने भी उस तालाब में छलांग लगा दी। दोनों बहनों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था, जिसकी वजह से वे सभी पानी में डूब गए।
तीनों को डूबते देख कर घर में हड़कंप मच गया और चीख पुकार सुन कर आस-पास के लोग वहाँ पहुँचे जिसके बाद तीनों को तालाब से निकाल कर पिलानी के निजी अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में 4 वर्षीय खुशाल और उसकी माँ प्रेमा देवी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि खुशाल की मौसी सुशीला देवी को गम्भीर हालत में झुंझुनू रैफर कर दिया गया। फिलहाल सुशीला देवी क़ी हालत स्थिर बनी हुई है।
हादसे के बाद गांव में शोक
हादसे के बाद गाँव में शोक क़ी लहर दौड़ गई। मामले को लेकर पिलानी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। मृतका प्रेम देवी और उनके बच्चे खुशाल का पोस्टमार्टम पिलानी के बिरला सार्वजनिक अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों के परिजन और पुलिस के अलावा गांव के अन्य लोग भी अस्पताल में मौजूद हैं।