पिलानी, 05 जून 2024: मंडेलिया कॉलेज पिलानी व धत्तरवालां के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज टॉपर स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया। मंडेलिया कॉलेज की छात्राओं को विश्व विद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल मिलने पर आज कॉलेज में भी सम्मानित किया गया वहीं धत्तरवालां बालिका विद्यालय की छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित होने पर सम्मानित किया गया।
मंडेलिया महाविद्यालय के विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल विजेता विद्यार्थियों का सम्मान
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के 4 जुलाई, 2024 को आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह में सत्र 2020-21, सत्र 2021-22 तथा सत्र 2022-23 के विभिन्न विषयों के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र थे।
सीकर में आयोजित इस कार्यक्रम में मंडेलिया महाविद्यालय, पिलानी की छात्रा आसमां को सत्र 2022 के लिए एमएससी रसायन विज्ञान विषय में स्वर्ण पदक, कुमारी प्रीति को एमएससी वनस्पति विज्ञान के लिए स्वर्ण पदक तथा कुमारी अदिति को सत्र 2021 वाणिज्य संकाय तृतीय वर्ष के लिए स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
स्वर्ण पदक विजेता छात्राओं के महाविद्यालय पहुंचने पर आज प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार एवं अन्य स्टाफ सदस्यों के द्वारा माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत से ही इस प्रकार के श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होते है । वर्तमान सत्र में भी सभी संकायों में कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। महाविद्यालय उप प्राचार्या डॉ दीप्ति कौशिक ने भी सभी विजेता विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर व्याख्याता सोनिया माथुर, नितेंद्र पाठक, डॉ त्रिवेणी, डॉ सावित्री, डॉ बाला कुलहरि, संदीप सैनी, राहुल, गोविंद वर्मा, प्रमोद शर्मा, सुरेश हमीनपुर, कैप्टन विजेंद्र सिंह शेखावत, सुरेश सैनी, सुरेंद्र शर्मा सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
धत्तरवालां के बालिका विद्यालय में भी किया गया टॉपर्स का सम्मान
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धतरवालां में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण एवं बोर्ड परीक्षा 2024 में विद्यालय के टॉपर विद्यार्थीयों के सम्मान हेतु समारोह का आयोजन किया गया।
कक्षा 12वीं कला वर्ग में छात्रा सुनिता कुमारी (88.80%), पलक (87.20%), संगीता (84.80%), अमीना (84.00%), पूजा (82.00%), टीनू (80.20%) एवं कक्षा 10वीं में ज्याति (78.00%), वंशिका (76.67%), प्रियंका (75.33%), मुस्कान (71.67%) अंक प्राप्त करने पर माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 11 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार में चयनित होने पर उनका भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शीशराम धतरवाल और विशिष्ट अतिथि रणवीर सिंह थे जबकि अध्यक्षता संस्था प्रधान आभा शर्मा ने की। मंच संचालन सुमन बुगालिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफकर्मी व प्रबुद्ध ग्रामवासी उपस्थित रहे।