पिलानी में आज कस्बे के व्यस्ततम क्षेत्र में तेज रफ्तार बस के कहर से एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया। तालाब सर्किल के पास देवी मन्दिर के सामने लोक परिवहन बस सेवा की बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लेखभान सिंह कुमावत (33 वर्ष) पुत्र होशियार सिंह कुमावत, निवासी ग्राम खुडानिया के रूप में हुई है।
घटना का विवरण
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मृतक युवक अपनी पत्नी प्रिया वर्मा के साथ घर गृहस्थी का सामान खरीदने बाइक से पिलानी आया था। तालाब सर्किल पर देवी मन्दिर के सामने दोनों पति-पत्नी सब्जी खरीदने के लिए रुके थे, तभी निजी बस (RJ18 PB 3131) ने खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक पर बैठा लेखभान सिंह नीचे गिर गया और बस का टायर उसके सर के ऊपर से निकल गया। दुर्घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल लेखभान को पिलानी के बिरला सार्वजनिक अस्पताल में पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाला लेखभान सिंह प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था। उसके 1 साल के 2 जुड़वां बेटे हैं। कुछ दिन पहले ही रिश्तेदारी में किसी शादी में शामिल होने के लिए वह पत्नी और बच्चों के साथ गांव आया था।
बस चालक पहुंचा थाने
बाइक को टक्कर मारने के बाद बस चालक बस को भगा का ले गया और उसे पिलानी थाने के सामने खड़ा कर दिया। दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा। मृतक लेखभान सिंह के भाई मनमोहन सिंह ने बस चालक के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है।
स्थानीय लोगों में नाराजगी
दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी गहरी नाराजगी थी। पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले भी इस जगह प्राइवेट वोल्वो बस की टक्कर से खेड़ला का बास के वाल्मीकि समुदाय के युवक की मौत हो गई थी। शहर का अति व्यस्त ट्रैफिक प्वाइंट होने के बावजूद बस चालक यहां काफी तेज रफ्तार से गुजरते हैं। शेखावत ने यहां स्पीड ब्रेकर अथवा ट्रैफिक बेरिकेड्स लगवाने की मांग की है।