पिलानी, 3 मई 2025: क्षेत्र के ढंढारिया गांव में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर विधायक पितराम सिंह काला के कोटे से बोरिंग और पानी की टंकी तक पाइपलाइन की स्वीकृति जारी कर दी गई है। इस निर्णय से ग्रामीणों में राहत की भावना देखी जा रही है, जो वर्षों से पेयजल की कमी से जूझ रहे थे।

इस अवसर पर गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई प्रमुख ग्रामीण जनों ने भाग लिया। इनमें अशोक कुमार, अनिल जांगिड़, ओम प्रकाश, अजीत, नरेंद्र, जगदीश, विकास, जोगिंदर, अमित, आजाद, सुमेर, संजय, रवीना, सुमन, मुकेश और कमलेश शामिल रहे। सभी ने सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा ने कहा कि ढंढारिया गांव में गर्मियों के मौसम में पानी की भारी किल्लत होती थी, जिससे लोगों को दूर-दराज के इलाकों से पानी लाना पड़ता था। अब बोरिंग और पाइपलाइन की सुविधा से गांववासियों को घर के पास ही पानी उपलब्ध हो सकेगा।

सरपंच अशोक कुमार ने भी इस योजना को गांव के लिए लाभकारी बताया और कहा कि इससे ग्रामीणों को काफी हद तक राहत मिलेगी।
गांववासियों ने प्रशासन और विधायक पितराम सिंह काला का आभार जताते हुए कहा कि यदि कार्य समय पर पूरा किया गया तो आने वाले दिनों में पानी की समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो सकती है।