पिलानी के प्रसिद्ध ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. हरि सिंह सांखला ने अपने स्वर्गीय पिता प्रताप सिंह सांखला की स्मृति में बनगोठड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को आज स्वेटर बांटे।
प्रधानाचार्या अनुजा जाखड़ ने बताया कि भामाशाह डॉ. हरि सिंह सांखला और उनकी धर्मपत्नी सुशील देवी सांखला ने स्व. प्रताप सिंह सांखला की 10वीं पुण्य तिथि पर विद्यालय के कक्षा 1 से 12 के जरूरत मंद विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किये।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता पिलानी सीबीईओ ओम प्रकाश ने की जबकि विशिष्ट अतिथि बिरला शिक्षा ट्रस्ट के निदेशक एसएस नायर एवं एसीबी ईओ प्रेमचंद खन्ना थे।
आपको बता दें कि डॉ. सांखला जरूरत मंद लोगों के मोतिया बिंद का ईलाज भी नि:शुल्क करवाते हैं। डॉ सांखला ने बताया की उनको सेवा भाव की यह लगन विद्यार्थी जीवन से ही उनके पिता से मिली, जिसे वे लगातार जारी रखे हुए है।
बनगोठड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत व्याख्याता कर्ण सिंह, अशोक नेहरा, व्याख्याता विकास, ईश्वर सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता संजीत सिंह ने किया। प्रधानाचर्य अनुजा जाखड़ ने जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए सांखला दम्पत्ति के प्रति आभार व्यक्त किया।