उदयपुरवाटी, 17 मई 2025: नीमकाथाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित नापावाली ढाणी के पिलाजोड़ा आश्रम में रविवार को एक विशेष धर्मसभा का आयोजन किया गया। यह धर्मसभा 12 जून से 20 जून 2025 तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी।

इस अवसर पर समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यज्ञ सन्त मोहनदास के सानिध्य में आयोजित होगा। धर्मसभा में अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए आगामी योजनाएं बनाई गईं।
महायज्ञ में भाग लेने वाले यजमान जोड़ों को आमंत्रित करने, चंदा संग्रहण, टेंट, भोजनशाला, साउंड सिस्टम, फोटोग्राफी, जल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। इन समितियों में नापावाली, कोटड़ा, गोरधनपुरा, कितपुरा, पुरानाबास, केरवाली और आसपास की ढाणियों के लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एकमत से यज्ञ को सफल बनाने हेतु हरसंभव सहयोग देने की बात कही। आयोजन स्थल पर उपस्थित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धर्मसभा में भाग लिया और कार्य विभाजन को सहर्ष स्वीकार किया।
धर्मसभा के समापन पर सभी ने आयोजन को भव्य और अनुशासित बनाने का संकल्प लिया।