चिड़ावा: पितृ पक्ष 2025 के पावन अवसर पर शहर में भक्ति और ज्ञान की गंगा प्रवाहित होने जा रही है। पुराने पोस्ट ऑफिस के पास बामनवासिया परिवार द्वारा 10 से 16 सितंबर तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। यह सात दिवसीय भागवत सप्ताह पितरों की शांति और मोक्ष की कामना के लिए आयोजित किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं और इसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।
कलश यात्रा के साथ होगा कथा का शुभारंभ
आयोजन समिति के सदस्य और आयोजक परिवार के संजय कुमार शर्मा श्योपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा का शुभारंभ बुधवार, 10 सितंबर को एक भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। यह कलश यात्रा शहर के मुख्य बाजार में स्थित श्री कल्याण प्रभु मंदिर से विधिवत पूजन-अर्चन के बाद प्रारंभ होगी। यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी। कथा के मुख्य यजमान के रूप में कलावती देवी एवं रामअवतार शर्मा इस पुण्य कार्य का निर्वहन करेंगे।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी करेंगे कथा का वाचन

इस भव्य धार्मिक आयोजन में व्यास पीठ पर दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित और ‘वाणी भूषण’ की उपाधि से विभूषित, प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी विराजमान होंगे। वह अपनी संगीतमय और ओजस्वी वाणी से श्रद्धालुओं को सात दिनों तक भागवत कथा का रसपान कराएंगे। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमी जनता से इस अवसर पर उपस्थित होकर कथा श्रवण का पुण्य लाभ उठाने का आग्रह किया है।
सात दिनों तक होंगे विभिन्न प्रसंग, कृष्ण जन्मोत्सव और रुक्मिणी विवाह मुख्य आकर्षण
कथा के प्रथम दिवस 10 सितंबर को भागवत महात्म्य से कथा आरंभ होगी। अगले दिनों में महाभारत प्रसंग, भक्त प्रहलाद की कथा, समुद्र मंथन, और वामन अवतार जैसे प्रसंगों का वर्णन होगा। कथा के मुख्य आकर्षणों में 13 सितंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 14 सितंबर को भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं और गोवर्धन धारण का मनमोहक वर्णन तथा 15 सितंबर को महारास एवं रुक्मिणी विवाह का आयोजन रहेगा। कथा का समापन 16 सितंबर को सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष की मार्मिक कथा के साथ होगा। इसके पश्चात 17 सितंबर को विधिवत हवन का आयोजन किया जाएगा।