पिलानी, 12 सितंबर 2024: पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (PEAR) के पदाधिकारियों ने आज डिस्कॉम एमडी कमल प्रकाश वर्मा को ज्ञापन देकर कनिष्ठ अभियंताओं की समस्याओं के समाधान की मांग की है।
पीअर प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र कुमार पूनिया के नेतृत्व में दिये गए ज्ञापन में 2023- 24 से लम्बित जेईएन डीपीसी को वरीयता देने, कनिष्ठ अभियंताओं को बजट प्रस्तावित घोषणा के अनुसार 9,18,27, पर अगली पदोन्नति प्रमोशनल स्केल पे देने, कॉरपोरेट ऑफिस के एसीआर सेल तक कनिष्ठ अभियंताओं की एसीआर समय पर पहुंचाने, जेईएन के एमएसीपी या प्रमोशन के केस निगम स्तर पर शीघ्र हियरिंग कर निपटाने तथा प्रोजेक्ट विंग के सभी कार्यों की जांच, पोल शेड्यूल सत्यापन विंग के जेईएन से करवाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में गुलासर जीएसएस उद्घाटन प्रकरण में खींवसर जेईएन कैलाश सेवदा के निलंबन को निरस्त करने की मांग भी की गई है। पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के सदस्यों का कहना है कि जेईएन सेवदा इस प्रकरण में किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं है
ज्ञापन देने वालों में पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान अजमेर डिस्कॉम प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पूनिया, कनिष्ठ अभियन्ता विकास श्योराण, संतोष सामोता, हेमन्त बाजिया, आशीष जैन, नवीन पाटीदार, आशिष मिश्रा, सुरेश यादव सहित 100 से अधिक कनिष्ठ अभियंता शामिल रहे।