सूरजगढ़, 27 मई 2025: राजकीय महाविद्यालय सूरजगढ़ में सोमवार को भामाशाह परिवार द्वारा भेंट किये गए वॉटर कूलर का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया। यह वॉटर कूलर नगरपालिका सूरजगढ़ की अध्यक्षा पुष्पा सेवाराम गुप्ता की ओर से कॉलेज को प्रदान किया गया है, जिससे विद्यार्थियों और स्टाफ को गर्मी में ठंडा और स्वच्छ पेयजल सुलभ हो सकेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत ने फीता काटकर वॉटर कूलर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य नितेश ढूकिया ने दानदाता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वॉटर कूलर विद्यार्थियों के लिए इस भीषण गर्मी में बेहद उपयोगी रहेगा और स्वच्छता की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है।
समारोह में कॉलेज के प्राध्यापक, गैर-शिक्षक कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्षा पुष्पा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा संस्थानों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी सामाजिक जिम्मेदारी है, और आगे भी इस दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन छात्र प्रतिनिधि रोहित चांवरिया ने किया, जबकि समापन अवसर पर व्याख्याता सिताराम भार्गव ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास लोटिया, पुनित बडगुजर, रणबीर नाड़ा, संदीप शर्मा, अभिषेक श्योराण, कृष्ण सैनी, संतोष कुमावत, जितेन्द्र, नितिन भडिया, मनोहर जांगिड़, विजेंद्र शेखावत, रवि श्योराण, अशोक शर्मा, विकास सेवदा, अजय किराड़, मोहित सैन, मोहित बागड़ी, लक्की झाझड़िया, सचिन बडगुजर, तरुण यादव, अनुप, मनतेश, मोनू, तौफीक अली, गौरव खन्ना, राहुल राजपूत, अजय सहित कई छात्र-छात्राएं और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। छात्राओं में खुशी, पायल, कंचन, वर्षा, पलक, भावना, वंदना, सारिका और सपना आदि मौजूद रहे।