पिलानी कस्बे में बिना अनुमति पानी के अवैध कनेक्शन के लिए मुख्य बाजार में सीमेंटेड सड़क को जगह-जगह से तोड़ दिया गया है। खास बात ये है कि सभी कनेक्शन उपभोक्ताओं ने वाटर वर्क्स की नजदीकी राइजिंग लाइन से लेने की बजाय अपने घरों-दुकानों से काफी दूर की लाइन से लिए हैं। कस्बे के हृदय स्थल निहाली चौक से सड़क पर गड्ढे खोद कर नियम विरुद्ध किए जा रहे इन कनेक्शन को लेकर नगरपालिका और जलदाय विभाग के अधिकारी भी लीपापोती करते नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका में एक व्यक्ति ने एप्लिकेशन देकर पानी के कनेक्शन के लिए 10 फीट सड़क तोड़ने की अनुमति मांगी थी। नगरपालिका द्वारा जारी एनओसी के बाद बाद यहां लगभग 300 फीट की सड़क को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। लगभग 50 फीट से ज्यादा सड़क को लम्बाई में तोड़ा गया है और 12 बड़े गड्ढे सड़क पर बनाए गए हैं। निहाली चौक से वार्ड नं 21 की ओर किए जा रहे इन सभी कनेक्शन के लिए एनओसी भी जारी नहीं की गई है। ईओ प्रमोद जांगिड़ से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए जांच की बात कही। हालांकि नगरपालिका कार्यालय से महज कुछ मीटर की दूरी पर ही सड़क तोड़ कर ये अवैध कनेक्शन किए जा रहे हैं।
जलदाय विभाग के जेईएन सोनू कुमार का कहना था कि उन्हें अवैध क्वोनेक्शन की जानकारी है और गलत तरीके से किए जा रहे कनेक्शन के लिए सम्बन्धित लोगों को पाबंद करने के लिए जलदाय विभाग की ओर से पिलानी थाने में रिपोर्ट भी दी गई है। उपखण्ड अधिकारी, सूरजगढ़ द्वारा मामले की जांच के लिए पीएचईडी अधिकारियों को लिखा गया है।
आरटीआई एक्टिविस्ट धर्मेन्द्र सोनी ने भी इस मामले को उपखण्ड अधिकारी, पीएचईडी सहायक अभियंता, नगर पालिका ईओ और अन्य अधिकारियों के समक्ष रखा है। लेकिन कोई कार्यवाही अब तक इस मामले में हुई नहीं है। आरटीआई एक्टिविस्ट सोनी का कहना है कि अधिकारियों को सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए । यदि अधिकारी मुकदमा दर्ज नहीं करवाते हैं तो इन अधिकारियों को ही पार्टी बनाते हुए इन पर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-