पानी की समस्या से परेशान तीन वार्डों के लोगों ने जलदाय विभाग पहुंचकर किया प्रदर्शन, छुट्टी के चलते नहीं मिले अधिकारी, विडियो

पानी की समस्या से परेशान तीन वार्डों के लोगों ने जलदाय विभाग पहुंचकर किया प्रदर्शन, छुट्टी के चलते नहीं मिले अधिकारी

चिड़ावा, 02 सितंबर 2024: पानी की समस्या से जूझ रहे चिड़ावा शहर के वार्ड नंबर 4, 5 और 6 के निवासी सोमवार को जलदाय विभाग पहुंचे और वहां जमकर प्रदर्शन किया।

हालांकि, जिला कलेक्टर द्वारा आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण जलदाय विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं थे, जिससे वार्डवासियों को निराशा हाथ लगी। प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बसवाला ने किया। प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग के सामने जोरदार नारेबाजी की और पानी की समस्या का तुरंत समाधान किए जाने की मांग की।

बसवाला ने कहा कि लंबे समय से वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है। लेकिन जलदाय विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सैंकड़ों की संख्या में वार्डवासी फिर से जलदाय विभाग पर पहुंचेंगे और अपना विरोध जारी रखेंगे।

विडियो देखें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here