खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू में मंगलवार को आत्मघाती हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। यह हमला बन्नू छावनी की चाहरदीवारी पर हुआ, जहां विस्फोटकों से लदे दो वाहन जबरन घुस आए और आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट कर दिया। इसके बाद सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने कम से कम छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर से जुड़े जैश अल फुरसान संगठन ने ली है। यह संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े कई आतंकी गुटों में से एक है। पुलिस और सैन्य सूत्रों के अनुसार, यह हमला पेशावर से लगभग 200 किलोमीटर दूर हुआ, जहां आत्मघाती हमलावरों ने दक्षिण-पश्चिम दिशा से बन्नू छावनी की चाहरदीवारी को टक्कर मार दी।

हमले में महिलाएं और बच्चे भी हताहत
बन्नू के डीएचक्यू अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. नुमान के अनुसार, इस हमले में चार बच्चे और दो महिलाएं भी मारी गईं, जिससे कुल मृतकों की संख्या 12 हो गई। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए पेशावर के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।
मस्जिद के मलबे में दबे कई लोग
सूत्रों के अनुसार, हमले की चपेट में आने से बन्नू छावनी की चाहरदीवारी से सटी एक मस्जिद भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके मलबे में दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका है। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि छावनी की दीवार भी टूट गई और आतंकवादियों ने उसमें घुसने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए छह आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि अन्य आतंकियों को घेर लिया गया है।
आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और छावनी की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों को सील कर दिया गया है। सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि जब तक सभी आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता, अभियान जारी रहेगा। सेना द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि हमले में शामिल बाकी आतंकियों को भी ढूंढा जा सके।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री ने की निंदा
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इस हमले की कड़ी निंदा की और घटना की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस तरह की आतंकवादी घटनाएं बेहद निंदनीय हैं। मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।

2025 में बढ़े आतंकवादी हमले
पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में 42% की वृद्धि दर्ज की गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि देश में 74 आतंकी हमले हुए, जिनमें 91 लोगों की मौत हुई और 117 लोग घायल हुए।
खैबर पख्तूनख्वा सबसे अधिक प्रभावित
आतंकी घटनाओं के मामले में खैबर पख्तूनख्वा (KP) सबसे अधिक प्रभावित प्रांत रहा, जहां 27 आतंकी हमलों में 19 लोगों की मौत हुई। इनमें 11 सुरक्षाकर्मी, छह नागरिक और दो आतंकवादी शामिल थे। इसके अलावा, तत्कालीन फाटा (आदिवासी क्षेत्र) में 19 हमलों में 46 लोग मारे गए, जिनमें 13 सुरक्षाकर्मी, आठ नागरिक और 25 आतंकवादी थे।