इस्लामाबाद: पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली अब छिपी नहीं रही है। देश की अर्थव्यवस्था पहले से ही उच्च मुद्रास्फीति, घटते विदेशी मुद्रा भंडार और लगातार बढ़ते कर्ज के दबाव में है। इस गंभीर स्थिति के बीच पाकिस्तान की रेलवे व्यवस्था की हालत को उजागर करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में जिस ट्रेन को दिखाया गया है, उसे ‘आवाम एक्सप्रेस’ बताया जा रहा है। यह ट्रेन किसी कबाड़खाने से कम नहीं लगती। ट्रेन के डिब्बों के भीतर सीटें टूटी हुई हैं, कई जगह सीटें पूरी तरह से गायब हैं और फर्श पर गंदगी फैली है। दीवारों में जगह-जगह छेद नजर आते हैं और डिब्बों के हिस्सों पर जंग लगी हुई है। इस जर्जर हालत के बावजूद लोग इस ट्रेन में सफर कर रहे हैं, जो पाकिस्तान की आम जनता की मजबूरी को दर्शाता है।
वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान रेलवे की हालत पर लोगों ने तीखा तंज कसा है। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह ट्रेन ‘चलता-फिरता कबाड़खाना’ है, वहीं एक अन्य ने सवाल उठाया कि पाकिस्तान कब बुनियादी ढांचे पर ध्यान देगा। कई लोगों ने कहा कि देश की प्राथमिकताएं गलत दिशा में हैं, जहां आतंकी संगठनों को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन जनता के लिए जरूरी सेवाएं उपेक्षित हैं।
पाकिस्तान रेलवे की गिरती हालत पर पहले भी कई रिपोर्टें सामने आ चुकी हैं। कभी देश को जोड़ने का अहम साधन रही रेलवे सेवा अब उपेक्षा और फंड की कमी का शिकार है। अनेक स्टेशनों पर सेवाएं बंद हो चुकी हैं और कई रूटों पर जर्जर हालत में ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
इस वायरल वीडियो ने पाकिस्तान की अंदरूनी हालत की पोल खोल दी है, जो उसके प्रशासनिक व नीतिगत विफलताओं की झलक भी देता है।