पाकिस्तान: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए गए अपने भाषण के दौरान भारत, हिंदुओं और कश्मीर को लेकर विवादास्पद बयानबाजी की है। उनके इस भाषण ने दक्षिण एशिया में पहले से संवेदनशील भारत-पाकिस्तान संबंधों को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है।
भारत और हिंदुओं के खिलाफ तीखी टिप्पणी
जनरल मुनीर ने अपने भाषण में कहा कि “हमें अपनी अगली पीढ़ियों को पाकिस्तान की कहानी जरूर सुनानी है। हमारे पूर्वजों ने सोचा था कि हम हर एंगल से हिंदुओं से अलग हैं—हमारा रिवाज, धर्म और सोच सब भिन्न है। हम दो राष्ट्र हैं, एक नहीं।”
उन्होंने ‘दो राष्ट्र सिद्धांत’ को फिर से दोहराते हुए पाकिस्तान की धार्मिक पहचान को भारत से अलग और श्रेष्ठ बताया।

पाकिस्तान को ‘कलमे की बुनियाद पर बना राष्ट्र’ बताया
अपने भाषण के दौरान मुनीर ने दावा किया कि “दुनिया में केवल दो रियासतें अल्लाह ने कलमे की बुनियाद पर बनाई हैं—एक मदीना और दूसरी पाकिस्तान।”
उन्होंने यह भी कहा कि “1300 सालों के बाद अल्लाह ने पाकिस्तान को बनाया।” यह बयान पाकिस्तान के धार्मिक राष्ट्रवाद की ओर इशारा करता है, जो अक्सर वहां की सेना के प्रमुख वक्तव्यों में शामिल रहता है।
आतंकवादियों को चेतावनी – “जल्द तोड़ देंगे कमर”
जनरल मुनीर ने अपने भाषण में आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद पर भी चर्चा करते हुए कहा कि “दुश्मन सोचते हैं कि 1500 आतंकवादी पाकिस्तान को झुका देंगे। हम जल्द ही इन आतंकवादियों की कमर तोड़ देंगे।”
यह बयान पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों के खिलाफ एक मजबूत रुख दर्शाता है, लेकिन इसकी व्याख्या भारत के सन्दर्भ में भी की जा रही है।
भावनात्मक अपील – “पाकिस्तान की कहानी मत भूलना”
मुनीर ने पाकिस्तान के नागरिकों को भावनात्मक संदेश देते हुए कहा, “मेरे भाई-बहन, बेटे-बेटियों, पाकिस्तान की इस कहानी को कभी मत भूलना। इसे अपनी अगली पीढ़ियों को जरूर बताना।”
उन्होंने इस राष्ट्रवाद को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया ताकि पाकिस्तान की पहचान और संघर्षों को भुलाया न जा सके।

कश्मीर पर विवादास्पद बयान
भारत के कश्मीर पर अधिकार को चुनौती देते हुए मुनीर ने कहा, “कोई भी ताकत कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती। पाकिस्तान कश्मीर को कभी अलग नहीं मानेगा।”
यह बयान न केवल भारत की संप्रभुता पर सीधा हमला है बल्कि कश्मीर मुद्दे को फिर से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उछालने का संकेत भी देता है।