चिड़ावा, 24 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु चिड़ावा में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि गर्मी के मौसम में पक्षियों को राहत देने की दिशा में समाज को प्रेरित करना भी था।

यह कार्यक्रम शिव कॉलोनी स्थित मुक्तिधाम परिसर में संपन्न हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में आम नागरिकों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसमें आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इसके पश्चात ‘परिंडा अभियान’ के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा, जो गर्मी के मौसम में अत्यंत आवश्यक है।
इस आयोजन में जो प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे, उनमें शामिल थे—लक्ष्मीकांत शर्मा, कंचन स्वामी (हिंदी व्याख्याता, किठाना विद्यालय), अनिता शर्मा, नीतिका थालोर (राजस्थान शिक्षण संस्था की चेयरपर्सन), आयना सैनी (वाइस प्रिंसिपल, किशोरपुरा विद्यालय), पवन नवहाल, अंकित भगेरिया, उमा शर्मा, राजेश वर्मा, रामचंद्र शर्मा, विनय सोनी, अमित सैनी, रवि शर्मा, कैलाश सैनी, संदीप शर्मा और नरेंद्र गिरधर (भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष)।

कार्यक्रम के समापन पर नरेंद्र गिरधर और पूजा शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों, स्वयंसेवकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक आयोजन न केवल जनमानस को प्रेरित करते हैं, बल्कि पर्यावरण और जीवों के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को भी जागृत करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे समाजोपयोगी अभियानों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता जताई।