हैदराबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह भारत से “आधे घंटे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे” है। साथ ही उन्होंने आतंकवादियों की मानसिकता की तुलना खवारिजियों और ISIS जैसे आतंकी संगठनों से की।

पहलगाम हमले के बाद ओवैसी के तेवर तेज
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्ट बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर 26 सैलानियों को गोलियों से भून दिया था। इस बर्बर हमले के बाद से ही देश भर में आक्रोश का माहौल है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकियों की कड़ी निंदा करते हुए कहा,
“आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? आप खवारजी से भी बुरे हैं। यह दिखाता है कि आप ISIS के उत्तराधिकारी हैं। मजहब पूछकर मासूम लोगों की हत्या करना हमारा धर्म नहीं है।”
पाकिस्तान को जमकर लताड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के एक मंत्री हनीफ अब्बासी द्वारा भारत को परमाणु हमले की धमकी देने के बाद ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“वो (पाकिस्तान) भारत से आधे घंटे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं। हमारी सेना का बजट तुम्हारे मुल्क के बजट से कहीं ज्यादा है। पाकिस्तानी नेताओं को भारत को परमाणु युद्ध की धमकी नहीं देनी चाहिए। उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी और देश के मासूम लोगों को मारेंगे, तो कोई भी चुप नहीं बैठेगा।”

ओवैसी ने पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने वाला देश करार दिया और कहा कि भारत अपने नागरिकों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा।
पाकिस्तान के नेताओं की भड़काऊ बयानबाजी
गौरतलब है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान के कई नेताओं ने भारत को युद्ध की धमकी दी है।
- पाकिस्तान सरकार में मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा था कि गौरी, शाहीन और गजनवी मिसाइलें भारत के लिए ही रखी गई हैं।
- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी पहले भारत को युद्ध की धमकी दी थी।
- वहीं पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने धमकी दी कि भारत द्वारा पानी रोकने का कोई भी प्रयास सीधे युद्ध के ऐलान के रूप में देखा जाएगा।
इन भड़काऊ बयानों के बीच ओवैसी का यह स्पष्ट संदेश पाकिस्तान के खिलाफ भारत के रुख को और मजबूती प्रदान करता है।