चिड़ावा: राजस्थान में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना आज से शुरू हो गई है। बीमा शिविरों में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीमित पंजीकरण किया जा रहा है। चिड़ावा सहित प्रदेशभर में पशुपालकों की भीड़ उमड़ रही है, ताकि पशुओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा सके।
पशुपालकों को प्राकृतिक आपदा, बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना प्रदेशभर में शुरू हो चुकी है। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश सिंगला ने बताया कि शिविरों में पंजीकरण लगातार जारी है और बीमा सीमित संख्या में किया जाएगा। इसलिए देरी नुकसानदायक साबित हो सकती है।
राजेश सिंगला ने कहा कि यह योजना पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीमा से पशु हानि पर सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहले आओ, पहले पाओ की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, इसलिए शिविरों में समय पर पहुंचकर बीमा करवाना आवश्यक है।

पशुपालकों को सलाह दी गई है कि वे अपने जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर की तुरंत जांच कर लें। यदि नंबर बंद है या उपयोग में नहीं है तो नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर अपडेट करवाएं। साथ ही जनाधार से जुड़ा बैंक खाता सक्रिय होना चाहिए, ताकि बीमा राशि मिलने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
पशुपालकों को उम्मीद है कि इस योजना से पशु हानि की स्थिति में आर्थिक रूप से राहत मिलेगी। क्षेत्र में पंजीकरण को लेकर जागरुकता बढ़ रही है और शिविरों में पशुपालकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।




