पूर्णिया: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। सोमवार, 28 अक्टूबर को मिली इस धमकी के बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित किया। एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान, पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें वॉट्सएप कॉल पर धमकी मिली और इस मामले की जानकारी उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) को दे दी है।
अमन साहू गैंग ने दी धमकी, सोशल मीडिया पर चेतावनी भी दी
दरअसल, हाल ही में पप्पू यादव ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को “दो टके का अपराधी” कहते हुए उसके पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर समाप्त करने की चुनौती दी थी। इसके बाद, अमन साहू गैंग के गुर्गों ने सोशल मीडिया पर पप्पू यादव को चेतावनी दी। धमकी भरे संदेश में कहा गया कि उन्हें किसी के खिलाफ बयान देने से पहले सोचना चाहिए और अगर ऐसा नहीं किया तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। साहू गैंग के एक संदेश में कहा गया, “सुधर जाओ, नहीं तो हम देख लेंगे।”
“मुझे कुछ हुआ तो केंद्र और बिहार सरकार होंगी जिम्मेदार”: पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव ने धमकी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। यादव ने कहा कि उन्हें बार-बार धमकियां मिल रही हैं और बिहार सरकार इस मामले में निष्क्रिय बनी हुई है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि “अगर मेरी हत्या होती है, तो इसके लिए केंद्र और बिहार सरकार जिम्मेदार होंगी। बिहार सरकार अभी निष्क्रिय है और लगता है कि मेरी मृत्यु के बाद ही वह सक्रिय होगी।”
लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाले नंबर से मिली धमकी
पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें जिस नंबर से धमकी मिली, उसकी वॉट्सएप डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी थी। गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र में एनसीपी नेता और कारोबारी बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था।
पॉलिटिकल ट्वीट बताया, लॉरेंस से कोई दुश्मनी नहीं: पप्पू यादव
धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि उनका ट्वीट पूरी तरह राजनीतिक था और उनकी लॉरेंस बिश्नोई से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर गुस्सा है, जहां जेल में बैठे अपराधी खुलेआम लोगों को जान से मारने की धमकी देते हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है। पप्पू यादव ने कहा, “यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती दे रहा है, कभी मूसेवाला की हत्या, कभी करणी सेना के मुखिया, और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।”
सरकार और पुलिस से सख्त कार्रवाई की अपील
इस पूरे मामले के बाद पप्पू यादव ने पुलिस और सरकार से अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है। उनका कहना है कि देश के अंदर अपराधी जेलों में रहकर लोगों की हत्या करवा रहे हैं और सरकार को इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी धमकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो देश में अपराधियों का मनोबल और बढ़ सकता है।