नई दिल्ली: निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी पाकिस्तान से वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिए दी गई है। खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले शख्स ने नौ सेकंड का धमकी भरा वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में “योर फ्यूचर” लिखते हुए सांसद को धमाके में उड़ा देने की बात कही गई है।
धमकी: 24 दिसंबर से पहले जान से मारने की चेतावनी
धमकी देने वाले ने कहा है, “तुम पर मेरी नजर है। 24 दिसंबर से पहले तुम्हें सरप्राइज मिलेगा। लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, क्यों नहीं उठाया। सांसद हो तो सांसद की तरह रहो। तुम्हारी औकात पता लग जाएगी।”
वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज में लिखा गया, “तुम बहुत जल्द मरोगे। सिद्धू मूसेवाला की तरह तुम्हें भी इतनी गोलियां मारी जाएंगी कि खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी।”
स्पीड पोस्ट से भी दी गई थी धमकी
इससे पहले 13 नवंबर को स्पीड पोस्ट के जरिए सांसद को उनके आवास अर्जुन भवन को 15 दिनों के अंदर उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस पत्र में खुद को लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताया गया था।
छठ पर्व पर भी मिली थी धमकी
सात नवंबर को छठ के संध्या अर्घ्य के दौरान सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उस समय भी धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया था।
सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच जारी
सांसद के पीए मोहम्मद सादिक आलम ने बताया कि दिल्ली स्थित उनके ऑफिस में वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज आए थे। इस मामले की शिकायत कनाट प्लेस थाने में दर्ज कराई गई है। दिल्ली पुलिस और एसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, सांसद की सुरक्षा पहले ही बढ़ाई जा चुकी है। धमकी से जुड़े हर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
लगातार मिल रही धमकियां: सुरक्षा पर सवाल
पिछले कुछ महीनों में सांसद पप्पू यादव को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इन धमकियों ने सांसद और उनके समर्थकों की चिंता बढ़ा दी है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।