टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाने वाले पृथ्वी को मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी
सीरी क्रिकेट मैदान खेले जा रहे पद्म भूषण डॉ. अमरजीत सिंह स्मृति टूर्नामेंट में जीवेम क्रिकेट एकेडमी, झुंझुनू ने पिलानी क्रिकेट क्लब को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के फाइनल में जीवेम क्रिकेट अकेडमी ने पिलानी क्रिकेट क्लब को 106 रन से हराया।
जीवेम क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए। पिलानी क्रिकेट क्लब को जीतने के लिए 186 रन का लक्ष्य दिया गया लेकिन पिलानी क्रिकेट क्लब की टीम केवल 79 रन बना कर ऑल आउट हो गई।
जीवेम क्रिकेट अकेडमी को ट्रॉफी के साथ 10,000 रुपए नकद और उपविजेता पिलानी क्रिकेट क्लब को उपविजेता ट्रॉफी के साथ 5,000 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल भी भेंट किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सीरीज निदेशक डॉ. पीसी पंचारिया ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी। उन्होंने सीरी स्टाफ क्लब को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए पिच क्यूरेटर अकरम खान की भी सराहना की।
जीवेम अकेडमी के अजय कुमार को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने 15 गेंद में 25 रन और 4 विकेट लिए। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार जीवेम अकेडमी के पृथ्वी जांगिड़ को दिया गया। उन्होंने चार मैचों में 240 रन बनाए। टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर अरुण पूनिया और बेस्ट फील्डर सीरी पिलानी के विकेट कीपर रमेश बौरा को चुना गया।
स्टाफ के सचिव डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि यह टूर्नामेंट संस्थान के प्रथम निदेशक पद्मभूषण स्वर्गीय डॉ. अमरजीत सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया, जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया। लीग आधार पर 15 दिसंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में सेमी फाइनल एवं फाइनल सहित कुल 13 मैच खेले गए। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन स्टाफ क्लब के संयुक्त सचिव आनंद अभिषेक ने किया। उन्होंने टूर्नामेंट में वित्तीय सहयोग के लिए श्रीमती अमरजीत सिंह जी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशासन नियंत्रक जय शंकर शरण, चांदनी दीक्षित, राहुल प्रजेश, मोहर सिंह, नीरज कुमार, आनन्द अभिषेक, घनश्याम सैनी, सुरेंद्र सिंह, सुशील शुक्ला, श्याम सुन्दर शर्मा, विक्रम रावत, देवेश पाठक, गजानंद दोबड़ा आदि उपस्थित रहे।